*इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा द्वारा जन्माष्टमी की तैयारियां प्रारम्भ*

( 10947 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 25 04:07

बांसवाड़ा ।सुभाष नगर प्रोफेसर कॉलोनी स्थित इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा  द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम और समारोह पूर्वक मनाने हेतु आचार्य अभय गौरांग दास प्रभुऔर अभिनन्दन निमाई प्रभु   की अगुवाई में योगेश्वर श्री कृष्ण में तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं।

*इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा द्वारा जन्माष्टमी की तैयारियां प्रारम्भ*

साधिका रचना व्यास ने बताया कि इस वर्ष भी कृष्ण भक्ति भाव विभोर होकर भावनामृत से नन्हें बच्चों को श्री कृष्ण उनके सहयोगी बाल सखा ओर जगत जननी राधा जी की वेश भूषा मेंविभिन्न भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण पर प्रतियोगिताएं आयोजित होगी।

 

इसके अलावा एकल नृत्य,समूह नृत्य ,गरबा सहित दही हांडी ओर छप्पन भोग सेवा समर्पण भावनाओं से की जाएगी ।

इस हेतु आवश्यक तैयारियां विश्व आत्मा दास प्रभु और चन्द्र कांता माताजी की अगुवाई में 11समितियों का गठन किया गया हैं।

 

इधर आज सायं विश्व आत्मा दास प्रभु की अगुवाई में मानस पंड्या, निमेष,रचना व्यास, दीपा खत्री, सहित साधकों ने हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित विभिन्न मोहल्लों में इस्कॉन केन्द्र बांसवाड़ा के साधक साधिकाओं श्रद्धालुओं ने संकीर्तन भजन करते हुए निमंत्रण पत्र और पीले चावल से पधारने की मनुहार की जा रही है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.