“औद्योगिक विकास हेतु ईएसजी की अनुपालना एवं रिपोर्टिंग“ पर यूसीसीआई में कार्यशाला

( 9901 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 25 04:07

उदयपुर । दक्षिण राजस्थान में सरकार द्वारा जारी आदेश की अनुपालना तथा ईएसजी के प्रति उद्योगों एवं आमजन में जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से उदयपुर चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा उदयपुर इण्डस्ट्रीयल वेस्ट मैनेजमेन्ट एण्ड रिसर्च सेन्टर के संयुक्त तत्वावधान में यूसीसीआई भवन के पायरोटेक टेम्पसन्स सभागार में “औद्योगिक विकास हेतु ईएसजी की अनुपालना एवं स्थिरता रिपोर्टिंग“ विषय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुम्बई की ए.ए. गर्ग एण्ड कम्पनी के अनुभवी विषय विशेषज्ञ श्री अभिषेक गर्ग एवं श्री योगेश नाटू ने ईएसजी पर प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।

कार्यक्रम के आरम्भ में अध्यक्ष श्री मनीष गलुण्डिया ने विषय विशेषज्ञों एवं प्रतिभागियों का यूसीसीआई में स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम पर्यावरण, सामाजिक और प्रशासनिक अनुपालनाओं पर केंद्रित है जिसका उद्देश्य उद्योगों को स्थायी व्यवसाय मानकों एवं वैश्विक अनुपालना के अनुरूप तैयार करना है। 

यूआईडबल्यूएम एण्ड आरसी ट्रस्ट के कार्यकारी अध्यक्ष श्री कोमल कोठारी ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम उन उद्योगों के लिए अत्यंत लाभकारी है जो उत्तरदायी विकास, पर्यावरणीय संरक्षण और पारदर्शिता के प्रति प्रतिबद्ध हैं।

यूआईडबल्यूएम एण्ड आरसी ट्रस्ट के सदस्य सचिव श्री सी.एस.आर. मेहता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय विशेषज्ञों के संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ श्री अभिषेक गर्ग ने प्रतिभागियों को ईएसजी की अवधारणा एवं व्यवसाय में इसकी बढ़ती महत्ता तथा ईएसजी रिपोर्टिंग फ्रेमवर्क एवं अनुपालन प्रक्रिया पर पावर पाॅईन्ट प्रेजेनटेशन के माध्यम से जानकारी दी।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में विषय विशेषज्ञ श्री योगेश नाटू ने प्रतिभागियों को उद्योगों में ईएसजी जोखिम एवं अवसर पर केस स्टडीज तथा ईएसजी बेस्ट प्रैक्टिस पर पावर पाॅईन्ट प्रेजेनटेशन के माध्यम से जानकारी दी।

कार्यक्रम में विभिन्न उद्योगों के लगभग 50 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों के विषय से सम्बन्धित प्रश्नों एवं शंकाओं का विषय विशेषज्ञों द्वारा समाधान किया गया।

कार्यक्रम के समापन पर यूआईडबल्यूएम एण्ड आरसी ट्रस्ट के सदस्य सचिव श्री सी.एस.आर. मेहता ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.