एनसीए के बच्चों ने समझी डाकघर की प्रणाली

( 4042 बार पढ़ी गयी)
Published on : 27 Jul, 25 03:07

एनसीए के बच्चों ने समझी डाकघर की प्रणाली

उदयपुर,  नारायण सेवा संस्थान द्वारा संचालित नारायण चिल्ड्रन एकेडमी के 160 बच्चों ने शनिवार को चेतक सर्किल स्थित मुख्य डाकघर का अवलोकन किया एवं कार्यप्रणाली को समझा। एकेडमी प्रिंसिपल डॉ. अर्चना गोलवलकर ने बताया कि डाकघर के सहदेव व सचिन कुमार ने बच्चों को घर- घर डाक पहुंचाने, पार्सल, रजिस्ट्री, बचत योजना की जानकारी देते हुए इसके लिए उन्हें आवश्यक प्रपत्रों के नमूने भरकर बताए। बच्चों के साथ उनके शिक्षक आदिल कुमार, ईशिता शेखावत व विक्रम कुमार भी थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.