सोजतिया ज्वैलरी फेस्टः बजटीय ज्वैलरी खरीदने उमड़ी भीड़  

( 4668 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 25 14:07

ग्राहकों ने जितना सोना खरीदा उतनी ही चांदी मुफ्त पायी,सोजतिया ज्वैलरी फेस्ट अब 4 दिन और

सोजतिया ज्वैलरी फेस्टः बजटीय ज्वैलरी खरीदने उमड़ी भीड़  


उदयपुर। सोजतिया ज्वैलर्स शोरूम पर चल रहा 11 दिवसीय सोजतिया ज्वैलरी फेस्ट ग्राहकों को अपने बजट अनुसार ज्वैलरी मिलने के कारण सोजतिया ज्वैलर्स पर भीड़़ उमड़ पड़ी। ग्राहकों को सोजतिया ज्वैलर्स की यह योजना काफी पसन्द आयी जितना सोना खरीदोगे उतनी ही चांदी मुफ्त मिलेगी और उसका ग्राहकों ने पूरा लाभ उठाया। ज्वैलरी फेस्ट अब अंतिम 4 दिन और है।
प्रो रणजीत सिंह सोजतिया ने बताया कि सोजतिया ज्वैलर्स पर मेंकंग चार्ज भी काफी कम है। फेस्ट में कम वजन वाली ज्वैलरी में भी बहुत सी डिजाईन उपलब्ध है। ंइस फेस्ट का उद्देश्य न सिर्फ ग्राहकों को उम्दा ज्वैलरी उपलब्ध कराना है, बल्कि पारंपरिक शिल्पकला को भी जन-जन तक पहुंचाना है। एंटीक, कुंदन, मीना और कलकती कलेक्शन को ग्राहकों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है।
डॉ. महेन्द्र सोजतिया ने बताया कि फेस्ट में जड़ाऊ पोलकी का नायाब कलेक्शन पेश किया गया है, जिसे देखकर ग्राहक एडवांस बुकिंग करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस फेस्ट में खरीदी गई सोने की ज्वैलरी के वज़न के बराबर शुद्ध चांदी का सिक्का मुफ्त दिया जा रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.