रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुकलावा में हरियाली तीज पर सघन वृक्षारोपण

( 1151 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 25 10:07

रा. उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुकलावा में हरियाली तीज पर सघन वृक्षारोपण

श्रीगंगानगर। हरियाली तीज के पावन अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, मुकलावा में शनिवार को सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
 विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती किरण छाबड़ा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है। उन्होंने बताय कि विद्यालय में अब तक लगभग 800 पौधों का रोपण सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। शेष पौधों को आगामी दिनों में लगाए जाएंगे। वृक्षारोपण के दौरान नीम, बेर, अमरूद, गुलाब, कीनू, जामुन और तुलसी जैसे छायादार व औषधीय पौधों को प्राथमिकता दी गई।
 प्रधानाचार्या श्रीमती किरण छाबड़ा ने कहा ‘‘हरियाली तीज प्रकृति से जुड़ने का पर्व है। वृक्षों के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। विद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाना हमारा नैतिक कर्तव्य है।’’ पूर्व में भी विद्यालय में जैविक कीनू के पौधे की खेती व सार संभाल की जा रही हैं और समय समय पर विद्यालय के किचन गार्डन में समय अनुसार श्री सुभाष चंद्र (कृषि व्याख्याता) द्वारा जैविक सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है
 कार्यक्रम के अंत में सभी वृक्षों की देखभाल करने का संकल्प कृषि संकाय ओर एनएसएस के विद्यार्थियों को दिलाया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.