हरियाली अमावस्या मेला रोटरी क्लब वसुधा, उदयपुर की हरित पहल

( 3379 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 25 04:07

हरियाली अमावस्या मेला  रोटरी क्लब वसुधा, उदयपुर की हरित पहल

उदयपुर : हरियाली अमावस्या के शुभ अवसर पर रोटरी क्लब वसुधा, उदयपुर द्वारा मेले में भागीदारी की गई, जिसमें 51 पौधों का वितरण किया गया। पौधे पाकर आमजन के चेहरे खिल उठे और पर्यावरण संरक्षण का संदेश सुंदर रूप में प्रसारित हुआ।

क्लब मेंटोर-मधू सरीन, सचिव-संगीता तातेड, चार्टर प्रेसिडेंट-शकुंतला पोरवाल, सदस्य-किरण तलेसरा, अन्नपूर्णा गौड़, पंकज शर्मा सहित उपस्थित सदस्यगण मौजूद थे।

सभी ने साथ मिलकर मेले का भरपूर आनंद लिया और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लिया। यह आयोजन सेवा, सौहार्द और हरियाली के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

अध्यक्ष-डॉ. रजनी शर्मा, सचिव-संगीता तातेड ने भी अपने विचार प्रकट किये।

हर पौधा, हर मुस्कान-हरियाली की ओर एक कदम। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.