उदयपुर आगामी 1 अगस्त को रेलवे ग्राउंड ठोकर चैराहा पर एक शाम श्री श्री 1008 कल्लाजी राठौड़ एवं साँवरिया सेठ के नाम भव्य व विशाल भजन संध्या एवं चतुर्वेणी संगम के अन्तर्गत आज मोती चैहट्टा स्थित छबीला भेरुनाथ मंदिर एवं घण्टाघर थाना परिसर स्थित श्री अन्नपूर्णा माताजी मंदिर में पीले चावल रखकर निमंत्रण दिया। तत्पश्चात शहरवासियों को पेम्पलेट, पोस्टर देकर कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए आमंत्रित किया । श्री अन्नपूर्णा माताजी धर्मोत्सव समारोह समिति के कुन्दन चैहान ने बताया कि आगामी 1 अगस्त को उदयपुर मे प्रथम बार होने जा रहे चतुर्वेणी संगम अर्थात बोहरा गणेश जी, सांवलिया सेठ, श्री स्वामी चतुर्भुज हनुमान जी, श्री कल्ला जी राठौड़ नगर भ्रमण करते हुए शाम 5 बजे बोहरा गणेश जी चैराहा पर चारों देवो एवं भक्तों का अद्भुत महामिलन के साथ भव्य महाआरती भजन संध्या को लेकर विभिन्न धार्मिक संघटनों के कार्यकर्ताओ की टीम द्वारा कार्यक्रम मे सम्मिलित होने के लिए भक्तों को आमंत्रित किया जा रहा है । इस अवसर पर बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख एवं आयोजन समिति के प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार, पुरूषोत्तम जीनगर, कमल चैहान, घनश्यान सोनी, नरेन्द्र वैष्णव, भरत, गिरिराज सिंह, अनिल, राहुल, नरसिम्हा, आशीष उपस्थित थे । भजन संध्या मे फिल्म सिटी मुंबई के संगीतकार सुधाकर स्नेह, अहमदाबाद के आशा वैष्णव, सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव के द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी।