जिला कलक्टर ने किया तहसीलदार कार्यालय का औचक निरीक्षण, राजस्व कार्यों में गति लाने के निर्देश

( 888 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 25 04:07

जिला कलक्टर ने किया तहसीलदार कार्यालय का औचक निरीक्षण,  राजस्व कार्यों में गति लाने के निर्देश

जैसलमेर जिला कलक्टर प्रताप सिंह ने पोकरण तहसील कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालय में मौजूद रिकॉर्ड, कार्य व्यवस्था, राजस्व प्रकरणों की स्थिति तथा आमजन को दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया।

जिला कलक्टर ने विभिन्न शाखाओं में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राजस्व प्रकरणों का समयबद्ध एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन को सुगम, त्वरित एवं प्रभावी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है और इसके लिए प्रशासनिक तंत्र को संवेदनशील और सक्रिय बनाना आवश्यक है।

उन्होंने निर्देश दिए कि नामांतरण, बंटवारा, गिरदावरी, जाति, आय, मूल निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य राजस्व संबंधी सेवाओं के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाया जाए और फील्ड स्तर पर भी नियमित मॉनिटरिंग की जाए।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने रिकॉर्ड कक्ष, जन सूचना रजिस्टर, शिकायत निवारण रजिस्टर एवं अभिलेखों की भी जांच की तथा कार्यालय की साफ


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.