उदयपुर। पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल महासभा के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में उदयपुर जिला अग्रवाल महिला महासभा की नयी कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश अग्रवाल द्वारा उदयपुर जिला अग्रवाल महिला महासभा के जिला अध्यक्ष पर श्रीमती पुष्पलता तायल, महामंत्री रेखा अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चंद्रकांता अग्रवाल एवं अनीता अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लीलावती मित्तल सहित 21 महिलाओ की घोषणा की गई। इस अवसर पर उदयपुर जिला अग्रवाल महासभा के संरक्षक सतनारायण अग्रवाल एवं प्रवासी अग्रवाल समाज की पूर्व अध्यक्ष खेमचंद अग्रवाल का भी मार्गदर्शन मिला।
महासभा के जिला अध्यक्ष सतीश चंद्र अग्रवाल, महामंत्री नरेश अग्रवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, एवं बनवारी लाल अग्रवाल , कोषाध्यक्ष विकास अग्रवाल सहित अनेक पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे।
प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में समाज की एकजुटता,मिलजुल कर समाज हित में कार्य करनं एवं सभी एक दूसरे का सहयोग करनें पर बल दिया।
महिला कार्यकारिणी का ऊपरना ओढ़ा कर स्वागत अभिनंदन किया गया। महिला समिति की अध्यक्षा पुष्पलता तायल द्वारा समाज हित में कार्य करने का संकल्प लिया एवं सभी से इस कार्य में सहयोग करने की अपील की। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री नरेश अग्रवाल द्वारा किया गया। अंत में धन्यवाद महिला समिति की महामंत्री रेखा अग्रवाल द्वारा दिया गया।