उदयपुर। रोटरी क्लब उदयपुर का वर्ष 2.25-26 का शपथग्रहण समारोह शनिवार सांय 7 बजे रोटरी बजाज भवन में आयोजित किया जायेगा।
पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी ने बताया कि समारोह में नव निर्वाचित अध्यक्ष दीपक मेहता ,सचिव विनीत दमानी सहित नवगठित कार्यकारिणी शपथ लेगी। समारोह के मुख्य अतिथि जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी होंगे। शपथ निर्मल सिंघवी दिलायेंगे।