ऐश्वर्या कॉलेज  में बाल गंगाधर तिलक जयंती पर विविध कार्यक्रम’

( 1897 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 25 02:07

ऐश्वर्या कॉलेज  में बाल गंगाधर तिलक जयंती पर विविध कार्यक्रम’


उदयपुर। ऐश्वर्या कॉलेज, उदयपुर में महान स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और राष्ट्रवादी  लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत लोकमान्य तिलक के चित्र पर माल्यार्पण  के साथ हुई।
विद्यार्थियों ने लेख लेखन, निबंध और नैतिक कहानियों  के माध्यम से तिलक जी के विचारों, उनके संघर्ष और उनके द्वारा दिए गए प्रसिद्ध नारे “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूंगा“ को स्मरण किया। छात्रों द्वारा लिखे गए लेखों में तिलक जी के जीवन से जुड़ी प्रेरक घटनाओं का उल्लेख किया गया। कई विद्यार्थियों ने उनकी राष्ट्रभक्ति, शिक्षा के प्रति समर्पण और सामाजिक चेतना को उजागर करते हुए प्रेरणादायक कहानियां साझा कीं।  कुछ छात्रों ने पोस्टर  और भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से   श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. गायत्री तिवारी ने छात्रों को तिलक जी के आदर्शों को जीवन में अपनाने और देश सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि  बाल गंगाधर तिलक स्वतंत्रता सेनानी के साथ साथ  एक महान विचारक और समाज के पथ-प्रदर्शक भी रहे। इस कार्यक्रम में हर्षित देवड़ा, रेणुका मेघवाल, मनोज कुमार सिंह , वैभव आमेटा व अन्य विद्यार्थी और शिक्षकगण उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.