जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित करें कार्रवाई

( 1017 बार पढ़ी गयी)
Published on : 25 Jul, 25 07:07

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिला कलक्टर ने दिये निर्देश

जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाकर सुनिश्चित करें कार्रवाई

श्रीगंगानगर :  जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने जिले में सड़क हादसों की रोकथाम के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाने और यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए रोड कट्स को बंद करने के लिये पीडब्ल्यूडी और यातायात पुलिस को निर्देशित किया।
 बैठक में जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क हादसों की रोकथाम के लिए ट्रैफिक पुलिस के साथ-साथ नगर विकास न्यास, नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी अधिकारियों द्वारा मिलकर प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। यातायात व्यवस्था में सुधार हेतु रोड कट्स बंद करने सम्बंधित कार्रवाई की समीक्षा करते जिला कलक्टर ने पीडब्ल्यूडी और यातायात पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।
 इस पर पीडब्ल्यूडी एसई श्री भीमसेन स्वामी ने अवगत करवाया कि अस्थाई रूप से दो कट बंद किए हैं। इन्हें स्थाई बंद करने की कार्रवाई पर विरोध प्रदर्शन किया गया। इस पर जिला कलक्टर ने कहा कि यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए नियमानुसार कार्रवाई की जाए। आवश्यक होने पर कार्रवाई के दौरान पुलिस जाब्ता उपलब्ध करवाया जाए।
 सुखाड़िया सर्किल के सौंदर्यकरण कार्य की प्रगति पर चर्चा करते हुए जिला कलक्टर ने नगर विकास न्यास को जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि अन्य चौराहों का भी सौन्दर्यकरण समुचित रूप से करवाया जाए। सुखाड़िया सर्किल, चहल चौक, मीरा चौक, किसान चौक पर ट्रैफिक लाईट शुरू करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि मुख्य मार्गों का समुचित सौन्दर्यकरण करवाया जाए।
 जिले में बाल वाहिनियों का संचालन यातायात नियमों के अनुसार करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों की कार्यशाला आयोजित कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए। सड़क किनारे से सूखे पेड़ों और झाड़ियों को हटाने संबंधी कार्य की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि वन विभाग, नगर विकास न्यास, एनएचएआई, नगरपरिषद के साथ-साथ पीडब्ल्यूडी भी नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाएं।
 सुखाडिया सर्कल सहित अन्य स्थानों से अतिक्रमण हटाने, जर्जर भवनों के स्थान पर पार्किंग स्थल विकसित करने के लिये पीडब्ल्यूडी और नगर विकास न्यास को निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के पीड़ितों को आवश्यक सहायता मिल सके, इसके लिए स्वास्थ्य सहित सम्बन्धित विभाग तत्काल संवेदनशीलतापूर्वक कार्रवाई सुनिश्चित करें। लोक परिवहन बस स्टैंड के लिए जगह चिन्हित करने हेतु नगर विकास न्यास और जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिए गए।
 बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन द्वारा सड़क सुरक्षा नियमों की पालना नहीं करने, शराब पीकर वाहन चलाने और ओवरलोडिड वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही के लिए जिला परिवहन विभाग को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।
 बैठक में एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, सीओ ट्रैफिक श्री रमेश माचरा, डीटीओ श्री देवानंद, नगरपरिषद एक्सईएन श्री मंगत सेतिया, नगर विकास न्यास एक्सईन श्री सुरेंद्र पूनिया, यशिका चौधरी, एनएचएआई अधिकारियों सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.