श्रीगंगानगर। जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक गुरूवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में हुई। इसमें आमजन को शुद्व पेयजल आपूर्ति एवं जल जीवन मिशन के कार्यों में गुणवत्ता के निर्देश दिए गए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर ने आमजन को शुद्व पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए समय-समय पर जल नमूनों के जांच के निर्देश देते हुए कहा कि हर घर जल प्रमाणीकरण का कार्य 15 अगस्त को होने वाली विशेष ग्राम सभाओं में करवाया जाए। वाटरवर्क्स की टंकियों व डिग्गियों में कोई जानवर नहीं घुसे, इसके लिए तारबंदी करवाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि पानी की टंकियों की समुचित सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री गिरधर ने कहा कि हर घर जल प्रमाणीकरण का कार्य विशेष ग्राम सभाओं में करवाया जाए। उन्होंने ब्लॉकवार प्रगति की भी समीक्षा की।
इससे पूर्व जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री विजय कुमार शर्मा ने श्रीगंगानगर जिले में पेयजल आपूर्ति की प्रस्तुत रिपोर्ट में बताया कि जिले में 2541 गांवों के लिए 702 योजनाएं स्वीकृत हैं। इन सभी गांवों की योजनाओं की तकनीकी स्वीकृतियां भी हो चुकी हैं एवं निविदाएं भी आमंत्रित की जा चुकी है। इनमें से 2515 गांवों के लिए 698 योजनाओं के कार्य आदेश जारी हो चुके हैं एवं 326 योजनाओं के कार्य प्रगति पर हैं। इसके अलावा 372 योजनाओं के कार्य पूर्ण भी हो चुके हैं, जिनसे 1162 गांव लाभान्वित होंगे। उन्होंने हर घर जल प्रमाणीकरण संबंधी विवरण भी प्रस्तुत किया।
बैठक में अधिशासी अभियंता मोनेटरिंग श्री मोहनलाल अरोडा, अधिशासी अभियंता एवं तकनीकी सहायक प्रथम प्रशोत्तम लाल, अधिशासी अभियंता नगर खंड मोनिन्द्रजीत सिंह, कनिष्ठ रसायनिज्ञ प्रभा बंसल सहित विभाग के सहायक अभियंतागण एवं जल एवं स्वच्छता मिशन के सदस्यगण मौजूद रहे।