उदयपुर । आगामी 1 अगस्त को रेलवे ग्राउंड ठोकर चौराहा पर एक शाम श्री श्री 1008 कल्लाजी राठौड़ एवं साँवरिया सेठ के नाम भव्य व विशाल भजन संध्या एवं चतुर्वेनी संगम के लिए श्री जगदीश भगवान को पीले चावल अर्पित कर आमंत्रित किया। धर्मोत्सव समिति के दिनेश मकवाना ने बताया की इस मौके पर कुन्दन चौहान, कमलेन्द्र सिंह पंवार, गिरिराज सिंह सांखला विभिन्न धार्मिक संगठनों के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि भजन संध्या में फिल्म सिटी मुंबई के संगीतकार सुधाकर स्नेह, अहमदाबाद के आशा वैष्णव, सुर लहरी लेहरु दास वैष्णव के द्वारा भजनों की प्रस्तुति होगी।