भीलवाड़ा, — संगम यूनिवर्सिटी द्वारा मैनेजमेंट स्टडीज के पूर्व छात्रों के लिए "एलुमनी मीट 2025" का भव्य आयोजन विश्वविद्यालय परिसर में किया गया। ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के डिप्टी डायरेक्टर एवं एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉ अनुराग शर्मा ने बताया की कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों और वर्तमान विद्यार्थियों के बीच संवाद स्थापित करना, अनुभव साझा करना और एक सशक्त पेशेवर नेटवर्क तैयार करना हे
एलुमनी मीट में मैनेजमेंट क्षेत्र में कार्यरत 80 पूर्व छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि किस प्रकार संगम यूनिवर्सिटी में प्राप्त शिक्षा और व्यावहारिक प्रशिक्षण ने उन्हें अपने करियर में मजबूती प्रदान की।विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. करुणेश सक्सेना ने बताया कि मैनेजमेंट स्टडीज़ एलुमनी मीट 2025 विश्वविद्यालय की उस प्रतिबद्धता का परिचायक है, जिसके अंतर्गत हम अपने पूर्व छात्रों को एक साझा मंच प्रदान कर उनके अनुभवों से वर्तमान विद्यार्थियों को लाभान्वित करते हैं। यह आयोजन हमारे शैक्षणिक और व्यावसायिक दृष्टिकोण को एक नया विस्तार देता है।
विश्वविद्यालय के उप-कुलपति प्रो. डॉ. मानस रंजन पाणिग्रही ने कहा कि मैनेजमेंट एलुमनी की सक्रिय भागीदारी और उनके प्रेरणादायक अनुभव यह दर्शाते हैं कि हमारा मैनेजमेंट विभाग न केवल शिक्षा में उत्कृष्टता बनाए हुए है, बल्कि उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप छात्रों को सशक्त भी कर रहा है। ऐसे आयोजनों से छात्रों को भविष्य की दिशा मिलती है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. आलोक कुमार ने कहा कि मैनेजमेंट के पूर्व छात्रों का विश्वविद्यालय से जुड़ाव हमारे अकादमिक उत्तराधिकार की पहचान है। उनके अनुभव और सफलताएं न केवल हमारे लिए गर्व का विषय हैं।मैनेजमेंट विभाग के डीन डॉ. मुकेश शर्मा ने बताया कि यह आयोजन केवल सामाजिक मेलजोल का अवसर नहीं था, बल्कि एक ऐसा मंच था जहाँ हमारे विद्यार्थी सफल पूर्व छात्रों से रूबरू होकर उनके अनुभवों, कौशल और उद्योग जगत की नवीनतम प्रवृत्तियों से परिचित हुए।कार्यक्रम का सञ्चालन ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट विभाग के अतुल पाराशर ने किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सदस्य साक्षी पटवारी एवं मीनल शर्मा एवं मैनेजमेंट विभाग की और से डॉ सुरभि बिरला, डॉ नेहा सबरवाल एवं टीम का सहयोग सराहनीय रहा।