बजरंग सेना मेवाड़ का गौ पूजन कार्यक्रम

( 2616 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 25 07:07

बजरंग सेना मेवाड़ का गौ पूजन कार्यक्रम

आगामी 1 अगस्त को रेलवे ग्राउंड ठोकर चौराहा पर 1008 कल्लाजी राठौड़ के जन्मोत्सव पर एक शाम साँवलिया सेठ,कल्लाजी राठौड़ भव्य भजन संध्या एवं चतुर्वेनी संगम के लिए बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से बुधवार को गो पूजन किया गया।
प्रमुख और आयोजन समिति के कमलेंद्र सिंह पँवार ने बताया की बुधवार को चतुर्भुज हनुमान धाम पर महंत इंद्र देवदास ,महंत नारायण दास वैष्णव, महंत दयाराम के सानिध्य में गो माता को,कुंकुम, लच्छा,चुनरी अर्पित कर गुड ,धनिया और चारा खिलाकर आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय नववर्ष  समारोह समिति के डॉ प्रदीप कुमावत ने सभी शहर वासियों से आह्वान किया कि शहर मे पहली बार चार देवो के चतुर्वेनी संगम के अंतर्गत बोहरा, गणेश जी, साँवलिया सेठ,श्री कल्ला जी, श्री स्वामी चतुर्भुज हनुमान जी भक्तों को दर्शन देते हुए बोहरा गणेश जी चौराहा पर भगवान और भक्त का अद्भुत महासंगम होगा। इस अवसर पर उपस्थित धार्मिक संगठनों के प्रमुख कुंदन चौहान, गिरिराज सिंह सांखला,सुंदर  पहलवान ने उदयपुर के नागरिकों से अपील की इस कार्यक्रम मे शामिल होकर प्रभु जी का अद्भुत आशीर्वाद प्राप्त करे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.