श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में जारी नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत डीएवी स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्रों ने न केवल नशे के खिलाफ बल्कि जीवन को बेहतर बनाने का संकल्प भी लिया।
कार्यशाला के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि नशा इच्छाओं का नहीं, आत्मबल का हत्यारा है। हथियारों को छोड़ संस्कारों को अपनाएं और अपने जीवन को नशे की आग से बचाएं। उन्होंने कहा कि वे खुलकर अपने परिवारों में भी नशे के खिलाफ बात करें और सभी बहने रक्षाबंधन जैसे पर्वों पर भाइयों से उपहार में नशा न करने का वचन मांगेंगे। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों, विद्यार्थियों ने सामूहिक शपथ ली कि मैं खुद भी नशे से दूर रहूंगा और दूसरों को भी बचाऊंगा।