आमजन की सहभागिता से हरियालो राजस्थान को बनाएं सफल

( 549 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 25 05:07

साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर ने दिए निर्देश

आमजन की सहभागिता से हरियालो राजस्थान को बनाएं सफल

श्रीगंगानगर। जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर डॉ. मंजू की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री महोदय की मंशा के अनुसार जिले में अधिकाधिक पौधारोपण करते हुए उनकी जियो टैगिंग और सार.संभाल सुनिश्चित की जाए।
 पौधरोपण अभियान में आमजन की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि रोपित पौधों की टैगिंग करवाते हुए नियमित सार-संभाल भी की जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल सके। शिक्षण संस्थाओं के साथ-साथ सड़क किनारे और डिवाइडर पर पौधारोपण करते हुए जन सहयोग से इनकी सार.सम्भाल की जाए। नगर परिषद और नगर विकास न्यास को सौंदर्यकरण के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि समुचित कार्रवाई की जाए।
 नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत जागरुकता गतिविधियों की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि विद्यालयों में कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को नशे के दुष्प्रभाव बताएं। नशामुक्ति जागरूकता के लिए निर्मित लघु फ़िल्म सफेद साया समस्त विद्यालयों में दिखाई जाए। शिक्षकों और पीटीआई के माध्यम से विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूक किया जाए। नशामुक्त हेल्पलाइन की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि नशा छोड़ने वालों को नगर विकास न्यास द्वारा निर्मित जिम की सुविधा उपलब्ध करवाई जाए।
 जिला स्तरीय जनसुनवाई से पूर्व पिछली जनसुनवाई के प्रकरणों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि परिवेदनाओं का निस्तारण करते हुए संतुष्टि व राहत प्रतिशत में सुधार किया जाये। राजकीय भवनों में छतों की साफ-सफाई करवाने, जर्जर भवनों में शिक्षण सहित अन्य कार्य नहीं करने, उनकी मरम्मत करवाने, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और पेयजल डिग्गियों की सफाई व सुरक्षा के भी निर्देश दिए गए।
 इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, एएसपी श्री रामेश्वर लाल, श्री धीरज चावला, श्री भीमसेन स्वामीए, श्री अरविंदर सिंह, श्री विजय शर्मा, श्री वीआई परिहार, श्रीमती कविता सिहाग, श्री विजय कुमार, डॉ. सतीश शर्मा, यशिका चौधरी, श्रीमती प्रीति गर्ग सहित अन्य मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.