हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन द्वारा बाल चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

( 1480 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 25 05:07

हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन द्वारा बाल चित्रकला प्रतियोगिता का सफल आयोजन

उदयपुर। हिरण मगरी स्थित संजीवनी आश्रम में हिरण मगरी सिंधी युवा संगठन (HMSYS) द्वारा निशुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के लगभग 50 बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बच्चों ने अपने मन के भावों को कागज पर उकेरते हुए विभिन्न प्रकार की रचनात्मक पेंटिंग्स प्रस्तुत की

संगठन के राहुल निचलानी ने बताया की  कार्यक्रम की रूपरेखा संगठन द्वारा पिछले माह एक सदस्य के जन्मदिन के उपलक्ष में भोजन वितरण के साथ तय की गई थी। आज की प्रतियोगिता उसी श्रृंखला की एक प्रेरणादायक पहल रही।

 

संगठन के नीरज पाहूजा ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान समाज सेवी कमल  आहूजा द्वारा सभी प्रतिभागी बच्चों को पेंटिंग किट्स वितरित किए गए। प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को आर.एम.वी. स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनाली मोगरी द्वारा पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, संगठन की मातृशक्ति द्वारा सभी बच्चों को ओपरना पहनाकर सम्मानित किया गया और युवा साथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

 

इस अवसर पर प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में प्रसिद्ध कलाकार  सत्यनारायण सुथार और चित्रकला विशेषज्ञ निर्मल यादव उपस्थित रहे। उन्होंने बच्चों की कलाकृतियों का अवलोकन कर श्रेष्ठ चित्रों का चयन किया।

 

सेवा में सहयोग प्रदान करने वाले सदस्यगण: कविता तलरेजा, पूनम कालरा , वैशाली गुरनानी, नैना गुरनानी, रितिका सधवानी, राशि सैनानी, आयुषि वाधवानी, स्नेहा बत्रा, पार्वती रामचंदानी, पायल माखीजा, बसंत चेलानी, सुमित सिंघानी, चिराग सैनानी, तरुण सैनानी, नितिन खत्री, एवं उमेश पुरसवानी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम के दौरान HMSYS परिवार की “चॉकलेट क्वीन” उर्मी वरलानी का विशेष रूप से सम्मान कर उनके योगदान की सराहना की गई।

 

संगठन के नीरज पाहूजा द्वारा  कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद आभार किया 

 

यह आयोजन न केवल बच्चों की रचनात्मकता को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि सामाजिक एकता और सेवा के भाव को भी सशक्त रूप से प्रदर्शित करता है।

 

 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.