श्रीगंगानगर। जिला कलक्टर डॉ. मंजू एवं जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहान के नेतृत्व में जारी नशामुक्त श्रीगंगानगर अभियान के तहत मल्टीपर्पज़ स्कूल में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को नशे के बारे में जागृत करना था। कार्यक्रम के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से श्री विक्रम ज्याणी ने कहा कि नशा सिर्फ एक आदत नहीं, एक अपराध की चेन है, जिसमें एक का सेवन, दूसरे के कारोबार को बढ़ावा देता है। अगर युवा ठान लें कि वे नशा नहीं करेंगे, तो यह ज़हर खुदबखुद बाजार से गायब हो जाएगा।
कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया, पोस्टर बनाए, शपथ ली और कहा कि हम नशा नहीं करेंगे, न करने देंगे। हम नशे के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे और समाज को जागरूक बनाएंगे। विद्यालय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और स्थानीय प्रतिनिधियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए इसे युवाओं के भीतर जनचेतना जगाने वाला कदम बताया।