लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र महाकुंभ -2025

( 719 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 25 04:07

व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन को डिप्टी सीएमएचओ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र महाकुंभ -2025

जैसलमेर:  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग एवं सक्षम स्वयं सेवी संस्थान के सहयोग से रामदेवरा में आगामी 31 जुलाई से 2 सितंबर तक आयोजित होने वाले लोक देवता बाबा रामदेव नेत्र महाकुंभ 2025 के जैसलमेर शहरी क्षेत्र में व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रचार वाहन को उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुरलीधर सोनी ने बुधवार को स्वास्थ्य भवन परिसर से हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर जिला औषधि भंडार प्रभारी अधिकारी डॉ निखिल शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक उमेश आचार्य, उम्मेदाराम, फार्मासिस्ट ग्रेड प्रथम संजय व्यास, कनिष्ठ सहायक मयंक शुक्ला सहित अन्य विभागीय कार्मिक उपस्थित रहे।                               

         डॉ सोनी ने बताया कि रामदेवरा में आयोजित नेत्र महाकुंभ में नेत्र रोग की जांच व स्क्रीनिंग करके निःशुल्क चश्मा वितरण कार्य तथा नेत्र ऑपरेशन के लिए कूपन वितरण किए जाएंगे। साथ ही डॉ. सोनी ने जिले के सभी नेत्र रोगियों से अपील की है कि वे नेत्र महाकुंभ में पहुंचकर अपनी आंखों की निःशुल्क जांच करवा कर  इस सुअवसर का अवश्य लाभ प्राप्त करें। इस दौरान उन्होंने बताया कि जिले के सभी खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियो एवं विभागीय कार्मिकों को अपने कार्य क्षेत्र में आमजन को रामदेवरा में आयोजित होने वाले नेत्र महाकुंभ के बारे में जानकारी प्रदान कर व्यापक प्रचार- प्रसार करने के लिए निर्देशित किया गया ह।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.