सांसद डॉ. रावत के निर्देश पर कोटड़ा में सिलिकोसिस मरीजों के लिए शिविर 28-29 जुलाई को

( 1548 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 25 15:07

प्रभावित मरीजों को मिलेगी राहत और प्रमाणन सुविधा

सांसद डॉ. रावत के निर्देश पर कोटड़ा में सिलिकोसिस मरीजों के लिए शिविर 28-29 जुलाई को

उदयपुर। सांसद डॉ. मन्नालाल रावत के निर्देश पर कोटड़ा ब्लॉक की विभिन्न ग्राम पंचायतों में सिलिकोसिस से पीड़ित मरीजों की जांच हेतु 28 एवं 29 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कोटड़ा में विशेष शिविर आयोजित किया जाएगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अशोक आदित्य के अनुसार शिविर में हैंडहेल्ड एक्स-रे मशीन के माध्यम से संभावित मरीजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद चिकित्सा अधिकारी मरीजों की लाइन लिस्ट बनाकर उन्हें सिलिकोसिस पोर्टल पर पंजीकरण के लिए निर्देशित करेंगे। इसके पश्चात सक्षम स्तर से सिलिकोसिस प्रमाणन की प्रक्रिया की जाएगी।

शिविर के संचालन हेतु सेटेलाइट चिकित्सालय बड़गांव के डॉ. राकेश दबगर एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भीण्डर के डॉ. कुलदीप गरासिया को नियुक्त किया गया है। यह शिविर प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।

सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने बताया कि कोटड़ा क्षेत्र में सिलिकोसिस से जुड़े प्रकरण सामने आते ही उन्होंने जिला कलेक्टर एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को तत्काल शिविर आयोजन के निर्देश दिए ताकि प्रभावित लोगों को समय रहते राहत और प्रमाणन की सुविधा मिल सके।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.