विद्या भवन ने 94वां स्थापना दिवस भव्य रैली के साथ मनाया

( 1364 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 25 18:07

विद्या भवन ने 94वां स्थापना दिवस भव्य रैली के साथ मनाया

उदयपुर, पद्मविभूषण डॉ. मोहन सिंह मेहता द्वारा 1931 में स्थापित विद्या भवन का 94वां स्थापना दिवस आज उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर विद्या भवन स्कूल मैदान से फतेहसागर ओवरफ्लो तक ढाई किलोमीटर लंबी प्रेरणादायी रैली निकाली गई, जिसमें दो हजार से अधिक विद्यार्थी, शिक्षक, किसान, पूर्व छात्र और गणमान्य नागरिक शामिल हुए।

जिला कलेक्टर नमित मेहता ने रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया और फतेहसागर पर संबोधित करते हुए उदयपुर को देश की स्वच्छता रैंकिंग में पहले स्थान पर लाने के लिए सभी से सप्ताह में एक घंटा स्वच्छता हेतु देने की अपील की।

रैली के समापन पर आबकारी आयुक्त नकाते शिवप्रसाद ने ग्रामीण पृष्ठभूमि से आईएएस बनने की अपनी प्रेरणादायक यात्रा साझा की और विद्या भवन की समावेशी, मूल्यनिष्ठ शिक्षा प्रणाली की सराहना की। उन्होंने विद्यार्थियों से सकारात्मक सोच और लगन के साथ आगे बढ़ने का आह्वान किया।

संस्थान के अध्यक्ष डॉ. जितेंद्र कुमार तायलिया ने बताया कि शीघ्र ही विद्या भवन में विश्वस्तरीय नर्सरी स्कूल और आधुनिक खेल अकादमी की शुरुआत की जाएगी। सीईओ राजेंद्र भट्ट ने संस्थापक सदस्यों को स्मरण करते हुए विद्या भवन की नवाचारी व समग्र विकास पर आधारित शिक्षण परंपराओं पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम की अध्यक्षता 1970 बैच के पूर्व छात्र और भेल के पूर्व महाप्रबंधक जगदीश प्रसाद आचार्य ने की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। प्रारंभ में प्राचार्य पुष्पराज सिंह राणावत ने स्वागत किया। प्रमुख अतिथि नरेंद्र मारु रहे।

इस अवसर पर पुष्पा शर्मा, हंसराज चौधरी, गोपाल बंब सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र सिंह बारहठ ने दिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.