युवा ही भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं — विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

( 1097 बार पढ़ी गयी)
Published on : 21 Jul, 25 05:07

सिंधी प्रतिभा सम्मान समारोह में देवनानी ने युवाओं को किया प्रेरित

युवा ही भारत का उज्ज्वल भविष्य हैं — विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

*गजेंद्र सिंह शेखावत व राजेन्द्र गहलोत ने कहा — समाज की सफलता का आधार है शिक्षित पीढ़ी*

*संत नामदेव ट्रस्ट एवं सिंधी सेंट्रल पंचायत के संयुक्त तत्वावधान में हुआ भव्य आयोजन*

गोपेन्द्र नाथ भट्ट 

जयपुर/जोधपुर। "देश को आगे बढ़ाना है तो युवाओं को पढ़ाना है" — यह संदेश राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन सभागार में आयोजित "सिंधी प्रतिभा सम्मान समारोह" को संबोधित करते हुए दिया।

मुख्य अतिथि देवनानी ने कहा कि सिंधी समाज ने परिश्रम, संस्कार और शिक्षा के बल पर वैश्विक स्तर पर पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक विद्यार्थी अपने क्षेत्र में श्रेष्ठ बनने का संकल्प ले, तो समाज और राष्ट्र दोनों प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं।

 

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने समारोह में विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा — "सम्मान केवल एक पदक नहीं, बल्कि यह समाज की आशा और विश्वास का प्रतीक है।" उन्होंने सिंधी समाज की एकजुटता, दानशीलता और शिक्षा के प्रति समर्पण की सराहना की।

 

समारोह की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन नई पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषताओं का उल्लेख करते हुए युवाओं से समाज और राष्ट्र के प्रति ज़िम्मेदार बनने का आह्वान किया।

 

समारोह की शुरुआत 'एक पेड़ मां के नाम' थीम पर पौधारोपण से हुई, जिसमें तीनों अतिथियों ने पर्यावरण के प्रति समाज की जागरूकता का संदेश दिया।

 

*201 होनहारों का हुआ सम्मान*

संत नामदेव ट्रस्ट, पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत एवं मॉडर्न एजुकेशन सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में सीए, डॉक्टर, इंजीनियर सहित समाज के 201 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। ट्रस्ट सचिव महेश खेतानी एवं संयोजक भरत आवतानी ने बताया कि यह आयोजन दुबई निवासी भामाशाहों दीपक-पीतांबर होतचंदानी एवं हीरु-किशोर कलवानी के सहयोग से सम्पन्न हुआ। वर्चुअल माध्यम से जुड़े इन भामाशाहों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।

 

*जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों की गरिमामयी उपस्थिति*

समारोह में राजेन्द्र पालीवाल (भाजपा जिलाध्यक्ष), विधायक राजेन्द्र बोराणा, राजेश जोशी, नरेश जोशी, एम्स निदेशक अनिल जोशी, संस्था के लक्ष्मण खेतानी, प्रभु ठारवानी, गोपी जनवानी सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

 

*कार्यक्रम व्यवस्था एवं संचालन*

कार्यक्रम प्रभारी कमलेश लिमानी, भरत पहलवानी, योगेश चंगुलानी, लक्ष्मण शर्मा, राम गुरनानी, नारायण सोनी, प्रदीप कोटवानी, विशाल सोनी, हिमांशु लखानी, विवेक जेठानी सहित टीम ने आयोजन की व्यवस्थाओं को संभाला। अशोक मूलचंदानी एवं योगेश चंगुलानी ने मंच संचालन किया।

 

*महिला मंडल की विशेष सहभागिता*

समारोह में पार्षद पायल जानयानी, हेमू जानयानी, सुनील सम्भवानी, राजू सम्भवानी, नरेंद्र फिथानी, पूनम मोतियानी, काजल बुलचंदानी एवं महिला मंडल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

 

*समाजसेवियों की सक्रिय भूमिका*

इन्द्रकुमार टहिल्यानी, किशोर चंगुलानी, गिरीश चंदानी, तीर्थ डोडवानी, सुनील गीरचंदानी, प्रकाश बुलचंदानी, प्रदीप वरदानी, हिमांशु लखानी जैसे अनेक समाजसेवियों का सहयोग समारोह की सफलता में उल्लेखनीय रहा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.