उदयपुर। सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने बताया कि वरिष्ठ सुरों की मंडली महान पार्श्वगायक मुकेश चंद्र माथुर की जयंती के अवसर पर एक भावपूर्ण संगीतमय संध्या का आयोजन दिनांक 22 जुलाई 2025, मंगलवार को मधुश्री बैंक्वेट हॉल, उदयपुर में शाम 5 बजे से 7 बजे तक करने जा रहा हैं।
कार्यक्रम सयोजक क्वीना मेरी ने बताया कि श्रीमान युधिष्ठिर कुमावत, पूर्व मेयर उदयपुर, मुख्य अतिथि एवं एंकर माधुरी शर्मा न्यूज़ 91 विशिष्ट अतिथि होंगी |
मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया कि इसमें 25 वरिष्ठ प्रतिभागियों द्वारा लोकप्रिय और दिल को छूने वाले गीतों की प्रस्तुतियां दी जाएंगी | इस कार्यक्रम की तैयारी व रहर्सल विगत एक माह से हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार को हेमा जोशी, बृज लाल सोनी, हिम्मत सिंह सिसोदिया , अम्बालाल साहु, विमल शर्मा, क्वीना मेरी, एच काज़ी, भूमि त्रिवेदी, प्रेमलता कुमावत की टीम के मार्गदर्शन एवं सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
सुरों की मंडली के संस्थापक मुकेश माधवानी ने उदयपुर शहरवासियों से कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है। मुकेश चंद्र माथुर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्वगायक थे, जिनकी आवाज़ में दर्द और भावनाओं का अद्भुत समन्वय था। उन्होंने आवारा हूं, जीना यहां मरना यहां, दोस्त दोस्त ना रहा जैसे अनेक अमर गीत गाए, जो आज भी श्रोताओं के दिलों में जीवित हैं।