उदयपुर। रोटरी क्लब उदय द्वारा की ओर से आज टीबी हॉस्पीटल में प्रान्तपाल प्रज्ञा मेहता ने 20 नेब्यूलाईज़र प्रदान किये।
क्लब अध्यक्ष राघव भटनागर ने बताया कि भविष्य में भी टीबी अस्पताल में काम आने वाली मशीनें उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वे जरूरतमंदो के काम आ सके। इस अवसर पर सचिव ललिता पुरोहित, सहायक प्रान्तपाल राजेश चुघ,डॉ. अनिता मोर्य,अशोक वीरवाल, डॉ.ऋतु वैष्णव,साक्षी डोडेजा,शालिनी भटनागर सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।