झीलों की नगरी की पुकारः ग्रीन वॉरियर्स का स्वच्छता और संरक्षण अभियान की हुई शुरूआत

( 2214 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 25 13:07

झीलों की नगरी की पुकारः ग्रीन वॉरियर्स का स्वच्छता और संरक्षण अभियान की हुई शुरूआत

उदयपुर। विंधम ग्रैंड उदयपुर की ओर से 4000 से अधिक पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति में स्वस्च्छता एवं संरक्षण अभियान की शुरूआत हुई।
वाइस प्रेसिडेंट विशाल कपूर के नेतृत्व में आयोजित हुए इस कार्यक्रम का आयोजन उदयपुर की झीलों, विरासत और पर्यावरण को बचाने और संवारने का एक सामूहिक संकल्प था। इस अभियान की पहली कड़ी आज आयोजित की गई। जिसमें विंधम ग्रैंड उदयपुर के 100 से अधिक कर्मचारियों और जागरूक नागरिकों ने भाग लिया। फतहसागर झील के देवाली से संग्रहालय तक स्वच्छता और सौंदर्यकरण कार्य संपन्न हुआ। इस दौरान झील और सड़क किनारे से कचरा हटाया गया, डस्टबिन की मरम्मत और स्थापना की गई, रेलिंग, ओपन जिम और मंदिर की सीढ़ियों की सफाई व मरम्मत के साथ-साथ दीवारों पर जागरूकता संदेशों सहित रंगाई-पुताई की गई। यह केवल एक एकदिनी सफाई कार्यक्रम नहीं, बल्कि “संरक्षण से संवर्धन तक” की भावना से प्रेरित एक निरंतर चलने वाला सामाजिक आंदोलन है।
इस मुहिम का नेतृत्व विशाल कपूर के साथ-साथ होटल की पूरी टीम हितेश, भूपेंद्र, अमरेन्द्र, सत्येंद्र, सौरव, शेफ अनूप, खुमान सिंह, अश्मिता, सिद्धार्थ, शिवानी, त्रिलोक, अभिजीत, अविराज और अन्य सदस्यों ने मिलकर किया। इस पहल से प्रेरित होकर अनेक वरिष्ठ नागरिकों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और स्थानीय नागरिक समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। यह अभियान फतहसागर से प्रारंभ होकर पूरे शहर में फैलानें का लक्ष्य रखा है। जहां आम नागरिकों के साथ-साथ टूरिज्म व हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री, व्यवसायिक संगठन, प्रशासनिक अधिकारी, मल्टीनेशनल कंपनियां, शैक्षणिक संस्थान और सामाजिक संस्थाएं एकजुट होकर उदयपुर को स्वच्छता के क्षेत्र में “इंदौर” की तरह ही नहीं, बल्कि उससे भी बेहतर भारत का सबसे स्वच्छ पर्यटन नगर बनाने में सहयोग देने की अपील की।
विशाल कपूर ने बताया कि यह पहल किसी एक संस्था तक सीमित नहीं है। इसकी सफलता सभी वर्गों की सहभागिता और मार्गदर्शन से ही संभव है। 105 वर्ग किलोमीटर में फैला पेरिस प्रतिवर्ष 2.1 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करता है, अपनी स्वच्छता और सुंदरता से दुनिया को प्रेरित कर सकता है, तो उदयपुर, जो 64 वर्ग किलोमीटर का है और प्रति वर्ष 90 लाख पर्यटको को क्यों नहीं आकर्षित कर सकता है।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.