महादेव
डम डम डम डम डमरू बजाने वाले
भक्तों की पुकार सुनने वाले
शक्ति के प्यारे , विषपान करने वाले
त्रिनेत्र धारी, त्रिशूलधारी
शंकर जी का आया सावन आया सावन
झूम उठेगा हर भक्त, हाथों में होगा लोटा
लोटे में होगा जल,
मुख में होगा शंकर नाम
आया सावन आया सावन
शंकर जी हैं बड़े दयालु
अपने भक्तों के दुखों का अंत करने वाले
सदा सत्य के पक्षधर रहने वाले
शंकर जी का आया सावन आया सावन
शीघ्र प्रसन्न होने वाले
भक्तों की मनोकामना पूरी करने वाले
शंकर जी का आया सावन आया सावन
भक्तों भक्तों कर लो पूजा
आया सावन आया सावन
भवसागर से पार लगाने वाले
शंकर जी का आया सावन आया सावन
शंकर जी की महिमा हैं अपरंपार
हृदय में रख लो शिव जी को
सारे तीर्थ सारे धाम एक साथ मिल जाएंगे
आया सावन आया सावन
शंकर हैं अविनाशी, वो हैं कैलाशी
दुख मिटाने वाला वह हैं सच्चा साथी
आया सावन आया सावन
आपकी सदा ही जय हो