उदयपुर, अंचल में अच्छी बारिश से झीलों में लगातार जल आवक हो रही है। इससे स्वरूपसागर-पिछोला झील का जलस्तर 11 फीट की कुल क्षमता के मुकाबले शुक्रवार शाम तक 10.50 फीट हो चुका है। जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि आगामी वर्षा की संभावना के चलते सुरक्षात्मक पहलु के तहत स्वरूपसागर के गेट शनिवार 19 जुलाई को दिन में कभी भी खोलने का निर्णय लिया जा सकता है। विभाग ने समस्त प्रभावित क्षेत्रवासियों से जल प्रवाह के दौरान नदी नालों से दूर रहने एवं अपने मवेशियों को भी दूर रखने की अपील जारी की है, ताकि किसी भी प्रकार की जान माल की हानि नहीं हो।