उदयपुर |श्रीमाली समाज द्वारा नि:शुल्क एक्यूप्रेशर शिविर का आयोजन हुआ |
शिविर में डॉ अल्पना बोहरा जिला अध्यक्ष उपभोक्ता सुरक्षा संगठन वुमेन सेल द्वारा एक्यूप्रेशर शिविर में स्वास्थ्य जागरूकता पर जानकारी दी | इस अवसर पर डॉ. बोहरा का प्रकाश चद्र श्रीमाली द्वारा सम्मान कर उनका स्वागत किया। शिविर में डॉ. बोहरा ने माइग्रेन, गैस, शुगर, बीपी,एसिडिटी गर्दन,कंधों आदि के न केवल विशिष्ट एक्यूप्रेशर पॉइंट्स दिखाकर उपयोगी जानकारी दी बल्कि प्रत्यक्ष अभ्यास भीं कराया। डॉ. बोहरा ने प्रतिभागियों को एक्यूप्रेशर की मूल जानकारी, लाइव डेमो, और एक्यूप्रेशर के माध्यम से बिना दवा के रोगों से बचाव व उपचार, के तरीके बताए। इस शिविर में समाज के वरिष्ठजन महिला-पुरुषो ने भाग लेकर न सिर्फ विभिन्न रोगों से जुड़ी उपयोगी जानकारी प्राप्त की, बल्कि रोगों से बचाव व उपचार के तरीके भीं जाने। डॉ. अल्पना बोहरा ने बताया नियमित अभ्यास रोजाना 5–10 मिनट इन बिंदुओं पर हल्का दबाव एवं स्वस्थ जीवनशैली खानपान व दिनचर्या संतुलित हो तो परिणाम और अच्छे आते हैं। शिविर की मुख्य विशेषताएं लाइव डेमो के साथ हर व्यक्ति को सामूहिक अभ्यास व मार्गदर्शन दिया। रोगानुसार पॉइंट्स पर स्वयं अभ्यास कराया गया। शिविर में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक्यूप्रेशर को सरल, प्रभावी और व्यावहारिक तकनीक बताया। डॉ. बोहरा ने प्राकृतिक चिकित्सा अपनाने और दवा पर निर्भरता कम करने की प्रेरणा दी। एक्यूप्रेशर जैसी प्राचीन चिकित्सा पद्धति को जनसाधारण तक पहुंचाने का यह प्रयास अत्यंत सफल रहा। शिविर के अंत में सभी ने नियमित अभ्यास का संकल्प लिया और समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने का प्रण लिया।