एमईएआई उदयपुर चैप्टर को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार

( 3055 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 25 15:07

लगातार दूसरी बार मिला बेस्ट चैप्टर अवार्ड, पहली बार मिला बेस्ट स्टूडेंट चैप्टर अवार्ड

एमईएआई उदयपुर चैप्टर को राष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कार

 

उदयपुर, :माइनिंग इंजीनियर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एमईएआई) की 52वीं राष्ट्रीय साधारण वार्षिक सभा का आयोजन भुवनेश्वर चैप्टर (उड़ीसा) की मेज़बानी में किया गया, जिसमें उदयपुर चैप्टर ने एक बार फिर राजस्थान का मान बढ़ाते हुए राष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए।

वर्ष 2024–2025 के लिए उत्कृष्ट सेवाओं एवं समर्पित कार्यों के लिए एमईएआई की राष्ट्रीय कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न चैप्टर्स एवं सदस्यों को सम्मानित किया गया। उदयपुर चैप्टर को "बेस्ट चैप्टर अवार्ड 2024" और "बेस्ट स्टूडेंट चैप्टर अवार्ड 2024" प्रदान किए गए। यह लगातार दूसरा वर्ष है जब उदयपुर चैप्टर को बेस्ट चैप्टर अवार्ड मिला है। इससे पूर्व यह सम्मान वर्ष 2010-11, 2013-14, 2017-18, 2018-19 और 2022-23 में भी प्राप्त हो चुका है।

इसके साथ ही हिन्दुस्तान जिंक लिमिटेड के पूर्व निदेशक (खनन परिचालन) के.एच.वी. पालीवाल को खनिज एवं खनन उद्योग में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए एमईएआई का सर्वोच्च सम्मान "लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड" प्रदान किया गया। यह पुरस्कार लगातार तीसरे वर्ष उदयपुर चैप्टर को मिला है। इससे पहले यह सम्मान अरुण कुमार कोठारी और डॉ. एस.एस. राठौड़ को प्राप्त हुआ था।

प्रवीण शर्मा (अध्यक्ष, एमईएआई-उदयपुर), आसिफ एम. अंसारी (सचिव, एमईएआई-उदयपुर), डॉ. एस.के. वशिष्ठ (राष्ट्रीय परिषद सदस्य) एवं डॉ. हितांशु कौशल (संयुक्त सचिव) को उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए "सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड" से सम्मानित किया गया। सचिव आसिफ एम. अंसारी को यह सम्मान लगातार तीसरे वर्ष प्राप्त हुआ है।

इसके अलावा, आसिफ एम. अंसारी को "एमईएआई-लाइफ इंस्टिट्यूशनल मेंबरशिप डेवलपमेंट अवार्ड 2024" और डॉ. एस.के. वशिष्ठ को "एमईएआई-लाइफ मेंबरशिप डेवलपमेंट अवार्ड 2024" से भी नवाजा गया।

एमईएआई नेशनल क्विज 2024 के विजेता के रूप में आसिफ एम. अंसारी एवं डॉ. हितांशु कौशल को पुरस्कृत किया गया। साथ ही "ऑडियंस राउंड" के टॉप 10 में शामिल होने के लिए ए.एस. सिद्दीकी (माइनिंग इंजीनियर, चित्तौड़गढ़) को भी सम्मानित किया गया।

एमईएआई बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड 2024 के लिए सीटीएई कॉलेज के अंतिम वर्ष के छात्र सौरभ कुमावत एवं मुस्कान सोलंकी को नामांकित किया गया।

पिछले वर्ष भी उदयपुर चैप्टर के अध्यक्ष एवं सचिव को सर्विस एक्सीलेंस अवार्ड मिला था और चैप्टर को बेस्ट चैप्टर एवं लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

इस समारोह में उदयपुर चैप्टर से ए.के. कोठारी, आसिफ एम. अंसारी, डॉ. एस.के. वशिष्ठ, आर.पी. माली एवं डॉ. हितांशु कौशल ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.