श्रीगंगानगर, जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने गुरुवार को सूरतगढ़ में वर्षा जल निकासी व्यवस्था और घग्घर बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस अवसर पर अधिकारियों से अब तक हुए कार्यों की जानकारी लेते हुए जिला कलक्टर ने पर्याप्त व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलक्टर ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय और नंदीशाला में पौधारोपण कर आमजन से भी अधिकाधिक पौधारोपण का आह्वान किया।
सूरतगढ़ पहुंचकर जिला कलक्टर ने पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय में 17 वर्ष आयु बालिका वर्ग के 64वीं राष्ट्रीय प्री-सुब्रतो कप (फुटबॉल) टूर्नामेण्ट 2025 का शुभारंभ किया। यहां खिलाड़ियों से परिचय लेने के पश्चात उन्होंने खिलाड़ियों से आह्वान किया कि वे खेल को खेल भावना से खेलें। उन्होंने कहा कि खेल से न केवल शरीर विकास होता है बल्कि समन्वय भी बेहतर बनता है। मार्च पास्ट की सलामी और बैंड प्रदर्शन के पश्चात जिला कलक्टर ने विद्यालय परिसर का निरीक्षण किया। बालिकाओं द्वारा निर्मित कलाकृतियों का अनवारण करने के पश्चात जिला कलक्टर ने विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया।
इसके पश्चात जिला कलक्टर ने नंदीशाला सूरतगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में 111 पौधों का रोपण करते हुए उपस्थितजनों से माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशानुसार हरियालो राजस्थान के तहत अधिकाधिक पौधारोपण करने के साथ-साथ रोपे गए पौधों की सार-संभाल करने का भी आह्वान किया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने क्षेत्र में वर्षा जल निकासी व्यवस्था और घग्घर बहाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। नगर निकाय अधिकारियों से क्षेत्र में जल निकासी व्यवस्था की जानकारी लेते हुए अब तक हुए कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि नाले-नालियों की नियमित सफाई के साथ-साथ क्षतिग्रस्त सड़कों की पर्याप्त मरम्मत करवाई जाए। घग्घर बहाव क्षेत्र में वर्षा जल आने के पश्चात किसी प्रकार की समस्या नहीं आनी चाहिए। ग्राउंड वाटर रिचार्ज के लिए भी पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं।
सूरतगढ़ एडीएडम और एसडीएम को सड़क व डिवाइडर किनारे पौधारोपण, चौक सौन्दर्यकरण के निर्देश देते हुए ज़िला कलक्टर ने कहा कि क्षेत्र में विभिन्न संगठनों के माध्यम से भी अधिकाधिक पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। साथ ही रोपे गए पौधों की देखभाल नियमित रूप से की जाए ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ क्षेत्र में हरियाली को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, सूरतगढ़ एडीएम श्री दीनानाथ बबल, एसडीएम श्री संदीप काकड़, तहसीलदार, ईओ नगरपालिका सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। (फोटो सहित)