पोएट्री इन कलर्स थीम पर रंगोदय प्रदर्शनी का समापन

( 1227 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 25 05:07

पेंटिंग गैलरी से हट कर भी दिल की दीवार पर टंगी रहती है- डॉ भारत भूषण

पोएट्री इन कलर्स थीम पर रंगोदय प्रदर्शनी का समापन

उदयपुर। आर्टिस्ट काउंसिल ऑफ इंडिया के कलाकारों की छह दिवसीय कला प्रदर्शनी रंगोदय का समापन चरक मार्ग स्थित टखमण -28 आर्ट गैलरी में हुआ। देश के वरिष्ठ कलाकारों की उपस्थिति में एसीआई के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर काले और बड़ौदा के वरिष्ठ चित्रकार अजित वर्मा ने वाल से पेंटिंग उतार कर प्रदर्शनी के समापन की रस्म पूरी की।
वरिष्ठ कलाकार डॉ भारत भूषण ने कहा कि पेंटिंग भले ही गैलरी की दीवार से हट जाएं फिर भी वे दिल की दीवार पर टंगा रहता है। उदयपुर दुनिया के उन देशों में से एक है जहां का शौर्य भक्ति और संस्कृति का संगम है। छह दिनों तक चली प्रदर्शनी के दौरान कला संवाद के मोडरेटर चेतन औदिच्य ने शहर के कलाकारों के बीच हुई कला चर्चा का उल्लेख करते हुए उदयपुर की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि में शहर के कलाकारों द्वारा आधुनिक कला में दिए गए योगदान पर प्रकाश डाला। डॉ चित्रसेन ने उदयपुर के कला प्रेमियों की ओर से सभी कलाकारों का धन्यवाद और आभार ज्ञापित किया।
उल्लेखनीय है कि शहर में कलाकारों के बीच चर्चा का विषय रही। इस प्रदर्शनी में दिल्ली के कलाकार शैलेन्द्र सिंह के मुर्ग सीरीज, डॉ सूर्यस्नाता मोहंती के सांस्कृतिक प्रतीकी छवि सीरीज तथा डॉ. सुदर्शन पाल सिंह, कुमार अशोक, मनोज पंवार, रेणु सांगवान, शैलेंद्र सिंह, सुमित्रा अहलावत और विनिता शर्मा की कलाकृतियां प्रदर्शित की गई।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.