सहकार एवं रोजगार उत्सव जिला स्तरीय समारोहः 210 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र

( 709 बार पढ़ी गयी)
Published on : 18 Jul, 25 05:07

सहकार एवं रोजगार उत्सव जिला स्तरीय समारोहः 210 युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र


श्रीगंगानगर,  अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के अवसर पर सहकार एवं रोजगार उत्सव का राज्य स्तरीय समारोह जयपुर में केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह के मुख्य आतिथ्य तथा माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा की मौजूदगी में गुरुवार को आयोजित हुआ।
इस दौरान केन्द्रीय गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने अन्न भंडारण योजना के तहत निर्मित 24 गोदामों तथा श्री अन्न के प्रोत्साहन के लिए संचालित 64 मिलेट्स का लोकार्पण किया। उन्होंने गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 1400 लाभार्थियों को 12 करोड़ ऋण तथा दुग्ध उत्पादक सहकारी समितियों को 2 हजार 346 माइक्रो एटीएम का वितरण किया। श्वेत क्रांति 2.0 पीडीसीएस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की लांचित की तथा थानों, सशस्त्र बलों, ट्रूप कैरिअर तथा प्रशिक्षण के लिए 100 नए पुलिस वाहनों को फ्लेग ऑफ कर रवाना किया। इस दौरान 8 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र प्रदान किए।
श्रीगंगानगर में समारोह का सीधा प्रसारण भामाशाह सेठ सुशील कुमार बिहाणी ऑडिटोरियम में किया गया। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस दौरान जिले के 210 नव चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला प्रमुख श्रीमती कविता, जिला कलक्टर डॉ. मंजू, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, एडीएम सतर्कता श्रीमती रीना, एसडीएम गंगानगर श्री रणजीत कुमार, एसीएम श्रीमती स्वाति गुप्ता, श्री विकास गर्ग, श्री रतनलाल गणेशगढ़िया, श्री शिव स्वामी, डॉ. बृजमोहन सहारण, श्री क्रांति चुघ, श्री जसकरण सिंह, श्री दुष्यंत जैन, श्री कपिल सेतिया, नव चयनित युवा एवं उनके परिजन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन उद्यान विभाग की उपनिदेशक श्रीमती प्रीति गर्ग और श्री मनीष चलाना ने किया।
नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के चेहरे पर चमक देखने को मिली। सभी ने प्रतियोगी परीक्षाओं के पारदर्शी आयोजन के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया। युवाओं ने पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न करवाने और जल्द परिणाम जारी करने पर माननीय मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया और कहा कि मुख्यमंत्री की पहल पर आयोजित रोजगार उत्सव उसके जीवन का यादगार क्षण बन गया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.