उदयपुर कल्याणेश्वर हनुमान जी मंदिर (गीतांजलि हॉस्पिटल के पास) परिसर में जेएसजी 'मेन' के सभी सदस्यो ने सुखाडिया समाधि मित्र मंडल के साथ सुन्दर कांड का पाठ करने के पश्चात ग्रुप अध्यक्ष के एस नलवाया के नेतृत्व में 51 पौधे (विभिन्न प्रजातियों) लगा सघन वृक्षारोपण किया | मीडिया प्रभारी प्रोफेसर विमल शर्मा ने बताया की रोपे गए पौधों के लिए खाद, मिट्टी व रखरखाव का जिम्मा मंडल के सदस्यों को सौंपते हुए इस कार्य हेतु ग्रुप अध्यक्ष के एस नलवाया द्वारा मंडल के प्रमुख श्री श्री ठाकुर दास जी को ₹21000 की सहयोग राशि भेंट की गई।
साथ ही मंडल के 10 सदस्यो को उनकी सेवाओ के लिए उपरना द्वारा स्वागत-अभिनंदन किया गया व भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई |
इस कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्य हरक लाल दूगड़, ख्याली लाल सिसोदिया, शांतिलाल मेहता सपत्नीक, कमल कोठारी सपत्नीक , के एस नलवाया सपत्नीक , गौतम कुमार नागोरी सपत्नीक, राजेंद्र खोखावत , अनिल चपलोत, अशोक नागोरी व नरेंद्र सेठ उपस्थित रहे।
सचिव गौतम कुमार नागोरी ने ग्रुप के सभी सदस्यों/ दंपति सदस्यों , सुखाडिया मित्र मंडल, श्री ठाकुर दास जी एवं उनकी पूरी टीम का हार्दिक आभार,