श्रीगंगानगर, 16 जुलाई। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक बुधवार को गंगानगर सांसद श्री कुलदीप इंदौरा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, विद्युत, जलदाय, पीडब्ल्यूडी सहित विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
बैठक में जलदाय विभाग की प्रगतिरत योजनाओं जल जीवन मिशन, अमृत 2.0 और जनता जल योजना सहित अन्य की समीक्षा की गई। सांसद श्री इंदौरा ने कहा कि जल जीवन मिशन और अमृत 2.0 में स्वीकृत कार्यों को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाये ताकि आमजन तक इन योजनाओं का लाभ पहुंच सके। पेयजल नमूने नियमित रूप से लेकर स्वच्छ जलापूर्ति के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग आवश्यक कार्यों के लिये प्रभावी कार्य योजना बनाकर समन्वय से कार्य करें।
सादुलशहर विधायक श्री गुरवीर सिंह बराड़ ने केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं में लम्बित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश देते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक पात्र को योजनाओं से लाभान्वित किया जाये। नियमित रूप से योजनाओं की मॉनिटरिंग हो ताकि आमजन तक इनका लाभ पहुंचे। सूरतगढ़ विधायक श्री डूंगरराम गेदर, श्रीकरणपुर विधायक श्री रूपिन्दर सिंह कुनर, रायसिंहनगर विधायक श्री सोहन नायक ने भी विकास योजनाओं को लेकर अपने सुझाव प्रस्तुत किये।
जिला कलक्टर डॉ. मंजू ने कहा कि पेजयल परियोजनाओं से आमजन को नियमित और स्वच्छ जलापूर्ति उपलब्ध हो, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जायें। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना में स्वीकृत कार्यों को पूर्ण करवाया जाये। विद्यालयों में कक्षाकक्ष और बालक-बालिका के लिये अलग-अलग शौचालय संचालन में होने चाहिए। स्वास्थ्य, विद्युत, शिक्षा सहित समस्त योजनाओं की विभागीय अधिकारियों द्वारा नियमित मॉनिटरिंग की जाये। बैठक में जल संसाधन विभाग, शिक्षा, श्रम, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सांसद क्षेत्रीय विकास योजना, विधायक क्षेत्रीय विकास योजनाओं के स्वीकृत कार्यों पर विस्तृत चर्चा करते हुए लम्बित कार्यों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर गंगानगर विधायक श्री जयदीप बिहाणी, जिला प्रमुख श्रीमती कविता, एडीएम प्रशासन श्री सुभाष कुमार, जिला परिषद सीईओ श्री गिरधर, गंगानगर पंचायत समिति प्रधान श्री सुरेन्द्र पाल सिंह, रायसिंहनगर पंचायत समिति प्रधान श्रीमती सुनीता गोदारा, श्री हनुमान पूनिया, प्रशिक्षु आईएएस अदिति यादव, श्री राकेश दुलार, श्री भीमसेन स्वामी, श्री विजय कुमार शर्मा, श्री वीआई परिहार, डॉ. मुकेश मेहता, श्री रविन्द्र कुमार यादव, श्रीमती कविता सिहाग, श्री गिरजेशकांत शर्मा, डॉ. सतीश शर्मा, श्री मनोज मोदी, श्री वीरेन्द्र पाल सिंह, श्रीमती सुमित्रा बिश्नोई सहित अन्य मौजूद रहे। (