उदयपुर। एक शाम सगसजी बावजी, श्रीवीरवर कल्लाजी राठौड़ एवं सांवरिया सेठ के नाम विशाल भजन संध्या 27 जुलाई को शाम 7 बजे से श्री सगसजी कल्याण शक्तिपीठ मंडी की नाल में होगी। इस विशाल भजन संध्या के पोस्टर का विमोचन बुधवार को मेवाड़ पूर्व राजपरिवार के श्रीजी हुजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ के करकमलों से सिटी पैलेस में किया गया।
इस अवसर पर श्री हजूर डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि श्रद्धा-भक्ति के ओतप्रोत ऐसे धार्मिक आयोजन मेवाड़ी संस्कृति एवं सनातन धर्म के संरक्षण-संवर्धन के आवश्यक हैं। डॉ. सिंह ने आयोजकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे भावी पीढ़ी को धर्म-संस्कृति से जोड़ने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। आयोजकों ने डॉ. लक्ष्यराज सिंह को श्री सगसजी कल्याण शक्तिपीठ के गादीपति कुंवर सुशील चित्तौड़ा व महंत मीठालाल चित्तौड़ा ने पीले चावल भेंट कर भजन संध्या में पधारने का आमंत्रण पत्र भेंट किया और भेंट स्वरूप एक राठौड़ी तलवार समर्पित की। पोस्टर विमोचन के इस अवसर पर मंदिर की ओर से शांतिलाल चित्तौड़ा, चिराग चित्तौड़ा, हेमंत चित्तौड़ा, विभूति शर्मा, मुकेश कुमावत आदि ने श्रीजी हुजूर डॉ. सिंह का उपरना ओढ़ाकर सम्मान किया गया।