उदयपुर। फ़ेमफ़ोर्स मितवा सोसाइटी ने राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बामनीय खेत स्कूल को गोद ले कर वहां अध्ययनरत बच्चों को शूज़ बाटें।
क्लब की संरक्षक तृप्ति मोदी ने बताया की स्कूल में बच्चों के पास स्कूल शूज नहीं थे और वो लोग चप्पल पहन कर ही आते थे. शूज और सॉक्स देख कर बच्चो के मन में उमंग और उत्साह था. क्लब अध्यक्ष उमा अग्रवाल , सचिव नेहा पोरवाल, सृष्टि लोढ़ा , पूजा सुराना, तृप्ति बल्दवा आदि ने आगे भी स्कूल की जरूरतों को समय समय पर पूरा करने का निश्चय किया है. सामाजिक और मनोरंजन कार्य यही फ़ेमफ़ोर्स क्लब का सिद्धांत है।