जिसकी रक्षा हम करते हैं, उसके दिल से निकलने वाली दुआएं दवा से भी अधिक काम करती आचार्य ज्ञानचन्द्र

( 878 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 25 16:07


उदयपुर। श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ शाखा उदयपुर के तत्वावधान में ओरबिट रिसोर्ट स्थित अरिहंत भवन में आयोजित धर्मसभा में आचार्य ज्ञानचंद्र महाराज ने कहा कि जिंदगी में किसी का भला करोगे तो लाभ मिलेगा क्योंकि भला शब्द का उल्टा लाभ है ।
जिसकी रक्षा हम करते हैं, उसके दिल से निकलने वाली दुआएं दवा से भी अधिक काम करती है। बल्कि जो काम दवा नहीं कर सकती, वह दुआ करती है। क्योंकि दिल से निकलने वाली तरंगें, मृतप्रायः शरीर में भी जान भर देती है। क्योंकि प्राणों से निकलने वाली ऊर्जा ही प्राणों को संचार करती है।
दुनिया में कोई व्यक्ति तो ऐसा हो जो कि पूजनीय स्थल पर जहां भी जाए, वह आपके लिए दुआ करें। यह तब संभव होगा कि आपने सच्चे दिल से किसी का हित किया हो। जिस दिन कोई अजनबी व्यक्ति आपके लिए दुआ करने लग जाए तो समझ लो, उसकी दुआ कबूल हो जानी है।
जिस प्रकार सूर्य ऊर्जा से वाहन, बिजली, चालू हो गई है। इसी तरह सूर्य ऊर्जा से पचासों काम चलने लगे हैं।
आचार्य ने कहा कि इसी तरह वायुमंडल में आपके प्रति आने वाली दुआओं की तरंगे आपके भीतर प्रवेश करके आपके प्राणों को शक्तिवन बनती है। आज चोर को दुराचारी को पकड़ते देर नहीं लगती बस पकड़ने वाला ईमानदारी से कम करें तो अपराधी तुरंत पकड़ में आता है इतने कैमरे एवं आधुनिक मशीन बन चुकी है जो उसे फट पकड़ लेते हैं।
आचार्य श्री गणेश चातुर्मास व्यवस्था समिति के प्रमुख अनिल बंब, सुशील चौधरी, अशोक कादर, राजकुमार वया, जितेंद्र बडालमया ने बताया कि आचार्य श्री के चातुर्मास में विल पावर को स्ट्रांग करने वाला तप चल रहा है। संत सुदर्शन मुनि महाराज के 10 उपवास का अनशन जारी है। आपके भीतर प्रवेश करके आपके प्राणों को शक्तिवान बनती है।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.