रोटरी क्लब उदय द्वारा हरित अशोक परियोजना के अंतर्गत एमबी हॉस्पीटल में वृक्षारोपण

( 1408 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 25 16:07

रोटरी क्लब उदय द्वारा हरित अशोक परियोजना के अंतर्गत एमबी हॉस्पीटल में वृक्षारोपण


उदयपुर। रोटरी क्लब उदय द्वारा हरित अशोक जिला परियोजना के अंतर्गत एमबी अस्पताल परिसर में एक भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के अंतर्गत बड़े-बड़े छायादार पौधे लगाए गए और प्रत्येक पौधे को अस्पताल के वरिष्ठ विशेषज्ञ चिकित्सकों, विभागाध्यक्षों, अधीक्षक डॉ. आर.एल. सुमन तथा प्राचार्य डॉ. विपिन माथुर को समर्पित किया गया।
क्लब अध्यक्ष राघव भटनागर ने बताया कि इसके अतिरिक्त कुछ पौधे रोटरी के वरिष्ठ पदाधिकारियों को भी समर्पित किए गए, जिनमें जिला गवर्नर प्रज्ञा मेहता, पूर्व जिला गवर्नर निर्मल सिंघवी, पूर्व जिला गवर्नर निर्मल कुनावत, डीजीएन दीपक सुखाड़िया, एजी राजेश चुग, सीमा सिंह और रोटरी उदई के विशिष्ट रोटेरियन शामिल हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब उदय के अध्यक्ष राघव भटनागर, सचिव ललिता पुरोहित, पूर्व अध्यक्ष शालिनी भटनागर, रीतु वैष्णव, नवीन वैष्णव, एवं अशोक लिंजारा भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
अध्यक्ष राघव भटनागर ने बताया कि इस आयोजन में रोटरी उदय के कई सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, जिनमें सुनील माथुर, साक्षी डोडेजा, दिनेश शर्मा, स्वाति माखीजा, अशोक वीरवाल, अनिता मौर्य सहित अनेक सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी निभाई।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे चिकित्सकों के प्रति आभार ज्ञापित किया गया


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.