20वीं विशाल कावड़ यात्रा 29 जुलाई को

( 745 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 25 06:07

सात दिवसीय समारोह एवं  पोस्टर  का हुआ विमोचन पांच पवित्र नदियों के पानी से महादेव का होगा अभिषेक

20वीं विशाल कावड़ यात्रा 29 जुलाई को

उदयपुर षिव महोत्सव समिति की ओर से आगामी 29 जुलाई को गंगु कुंड से उभयेश्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक निकाली जाने वाली विशाल 20वीं कावड यात्रा में आमजन की भागीदारी हो इसके लिए मंगलवार को गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड प्रांगण में सात दिवसीय समारेाह एवं पोस्टर का विमोचन किया गया। सात दिवसीय समारोह संयोजक एडवोकेट रामकृपा शर्मा ने बताया कि पोस्टर पूरे शहर के  अलावा धार, वरडा, रामपुरा, गोरेला, कुंडाल, मोरवानिया सहित उभयेश्वर महादेव के आसपास के गांवों में लगाये जायेगे।  सात दिवसीय समारोह के पत्रक वितरण के लिए शहर एवं ग्रामीण स्तर पर पांच, पांच कार्यकर्ताओं की टोलिया बनाई गई है। शर्मा ने बताया कि कावड़ियों के अभिषेक के बाद गंगा सहित पांच नदियों के पानी से महादेव का अभिषेक किया जायेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा, रामकृपा शर्मा, समाजसेवी वरदीचंद चैधरी, पूर्व पार्षद मनोहर चैधरी, महेश भावसार, कमलेन्द्र सिंह पंवार, नरेन्द्र पालीवाल, सुरेश रावत, रमेश तेली, कृष्णकांत कुमावत, आनंदी लाल चितौडा, नवीन व्यास, भागीरथ सिंह, शिवशंकर नागदा, कमलेश शर्मा, यशवंत चैधरी, उंकार शर्मा, जितेन्द्र शर्मा, शंकर मराठा, सुरेश चपलोत, संतोष शर्मा
सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.