बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से गंगा महाआरती 28 जुलाई को

( 2093 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 25 05:07

बजरंग सेना मेवाड़ की ओर से गंगा महाआरती 28 जुलाई को


शिव महोत्सव समिति द्वारा आयोजित 29 जुलाई कावड़ यात्रा के अंतर्गत सप्त दिवसीय कार्यक्रम में बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा सावन मास के मंशापूर्ण महादेव व्रत के उपलक्ष में गंगा महाआरती का कार्यक्रम 28 जुलाई सोमवार शाम को 5:30 बजे आयोजित किया जाएगा, इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज गंगू कुंड आयड पर बजरंग सेना मेवाड़ द्वारा ठाकुर जी की तस्वीर का विमोचन किया गया ,जिसमें बजरंग सेना मेवाड़ प्रमुख कमलेंद्र सिंह पंवार ,पुखराज सिंह राजपुरोहित,सुनील कालरा ,कार्यक्रम संयोजक मुकेश सिंह रावत, जितेंद्र जैन, ऋषभ सिंह गहलोत, सुरेश चौहान सहित मातृशक्ति की कंचन राजपूत, वीणा राजगुरु, रीना यदुवंशी, प्रियंका सिंह, रानी भाटिया, बबली गंधर्व प्रमुख रूप से उपस्थित थे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.