।उदयपुर। उदयपुर देहात जिला कांग्रेस प्रवक्ता डॉ संजीव राजपुरोहित ने बताया कि वल्लभनगर उपखंड मुख्यालय पर स्थित मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर में चोरी की वारदात को 13 दिन से भी अधिक समय हो गया है। लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक चोरी का खुलासा करने में नाकाम रही है। इसी संबंध मे वल्लभनगर में पूर्व विधायक श्रीमती प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत एवं स्थानीय निवासियों द्वारा शांतिपूर्ण किए गए बंद के दौरान थाना अधिकारी द्वारा पूर्व विधायक श्रीमती प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत के साथ अत्यंत अभद्र एवं असंवेदनशील व्यवहार किया गया, जो ना केवल एक जनप्रतिनिधि का अपमान है, बल्कि जनता के विश्वास को भी ठेस पहुंचाने वाला कृत्य है। इस पूरे प्रकरण ने आमजन में पुलिस प्रशासन के प्रति गहरा असंतोष और अविश्वास उत्पन्न किया है।
इसीलिए उदयपुर शहर एवं उदयपुर देहात जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कल दिनांक 16.07.2025, बुधवार को प्रातः 11:00 बजे जिलाधीश कार्यालय, उदयपुर के बाहर विरोध प्रदर्शन कर थाना अधिकारी दिनेश पाटीदार द्वारा जनप्रतिनिधि के साथ किए अभद्र व्यवहार पर कार्रवाई करने के लिए ज्ञापन दिया जाएगा।
विरोध प्रदर्शन में एआईसीसी सदस्य/पीसीसी सदस्य/प्रदेश कांग्रेस पदाधिकारीगण/सांसद प्रत्याशी/ पूर्व सांसद/विधायक/विधायक प्रत्याशी/ पुर्व विधायक/पुर्व जिलाध्यक्ष/जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/प्रधान/उप प्रधान/ब्लॉक अध्यक्ष व कार्यकारिणी/ मंडल अध्यक्ष व कार्यकारिणी /पूर्व जिला प्रमुख/ पूर्व उप जिला प्रमुख/ प्रधान/उप प्रधान/पूर्व प्रधान/ पूर्व उप प्रधान/नगर निकाय अध्यक्ष//उपाध्यक्ष/पार्षद/पूर्व पार्षद/पुर्व जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण/पुर्व ब्लॉक अध्यक्ष/जिला परिषद् सदस्य/ पंचायत समिति सदस्य/अग्रिम संगठनो के सेवादल कांग्रेस ,युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई एवं विभागो और प्रकोष्ठो के अध्यक्षगण व कार्यकारिणी / वरिष्ठ कांग्रेसजन तथा पंच सरपंच को अपने साथियों सहित भाग लेंगे।