दिल्ली – दिल्ली के प्रसिद्ध पावरलिफ्टर शिवम कुमार का चयन नेपाल चैंपियनशिप के लिए हुआ है, जो 28 जुलाई 2025 को वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। वर्तमान में शिवम कोच यश के मार्गदर्शन में कठोर प्रशिक्षण ले रहे हैं।
इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में दुनियाभर के श्रेष्ठ खिलाड़ी बॉडीबिल्डिंग और पावरलिफ्टिंग में हिस्सा लेंगे। वर्ल्ड पावर स्पोर्ट्स फेडरेशन भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने और उन्हें लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए प्रेरित करने का कार्य कर रही है।
चयन ट्रायल्स का आयोजन 13 जुलाई 2025 को जयपुर, राजस्थान में हुआ, जहां शिवम कुमार ने स्क्वाट और डेडलिफ्ट श्रेणियों में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्थान सुनिश्चित किया।
शिवम के चयन पर परिवारजन व रिश्तेदारों ने हर्ष जताते हुए कोच यश को बधाइयाँ दीं। कोच यश ने भी इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अब लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन करना है और इसके लिए और भी अधिक मेहनत की जाएगी।
शिवम कुमार के साथियों, परिचितों व परिजनों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके सम्मान में भव्य स्वागत किया गया।