रोटरी क्लब मेवाड़ ने लगायें 150 पौधें

( 839 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 25 15:07

रोटरी क्लब मेवाड़ ने लगायें 150 पौधें


उदयपुर। रोटरी क्लब मेवाड़ उदयपुर ने आज वृक्षारोपण कार्यक्रम को जारी रखते हुए गोगुंदा रोड पर द्वितीय वृक्षारोपण का आयोजन किया।जिसमें करीब डेढ़ सौ पौधों का रोपण किया गया।
क्लब अध्यक्ष मनीष गन्ना ने बताया कि इस अवसर पर सदस्यों ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। जिनमें स्नेहदीप भाणावत, सुनीत ओरडिया, डॉ. अरुण बाफना, नरेश त्रिवेदी, अमित कोठारी, अनुपम लोहारिया, राजेश जैन, प्रशांत सुहालका, राकेश कोठारी, एमपी छाबड़ा, चेतन जैन, राकेश जैन, मनीष कालिका, मुकेश जी महात्मा और आशीष हरकावत सहित 25 सदस्य उपस्थित थे।
क्लब अध्यक्ष मनीष गन्ना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और पूरे वर्ष भर वृक्षारोपण कार्यक्रम करने का संकल्प लिया। वृक्षारोपण के बाद स्नेहदीप भाणावत की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई। अंत में, क्लब सचिव मुकेश शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.