कोटा,जुलाई। कोटा शहर के बोरखेड़ा के थाना प्रभारी देवेश भारद्वाज की पुलिस टीम ने कैथूनी थाना क्षेत्र निवासी श्रीमती अनुपमा का खोया बैग तलाश कर उसको वापस लौटाया। उस बैग में महंगा स्मार्ट फोन,नकदी और जरूरी कागजात थे। महिला किसी काम से बोरखेड़ा क्षेत्र में आई थी। महिला का बैग रास्ते में गुम हो गया था।पुलिस टीम में कांस्टेबल प्रबलप्रताप, छत्रसाल,प्रदीपसिहं राकेश थे।