उदयपुर शिक्षा और शिक्षक समाज में आमूलचूल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, शिक्षक संगठन कभी भी सिर्फ अपनी मांगों-हितों को लेकर संघर्ष नहीं करते। शिक्षकों को वर्तमान और भावी भारत का निर्माण करना होता है। संस्कारों का प्रवाह मां के दूध, पिता की डांट गुरु की शिक्षा और खेल के मैदान से होता है। राष्ट्र निर्माण का अर्थ सिर्फ भौतिक विकास ही नहीं बल्कि बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास करना भी है । धर्मांतरण संपूर्ण समाज के लिए चिंता का विषय है ना कि कुछ संगठन मात्र का। हमें हिंदू, सनातनीऔर भारतीय होने पर गर्व हे हम कट्टरपंथी में विश्वास नहीं रखते। जो हम देश समाज में चाहते हैं उसकी शुरुवात अपने घर से करें।
यह विचार स्वयं सेवक संघ के राजस्थान के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम ने उदयपुर में राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) के जिला कार्यालय भवन "सरस्वती शिक्षक सदन" के लोकार्पण समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में कहे ।
शनिवार को प्रातः 10.15 बजे "शिक्षकों का, शिक्षकों के लिए, शिक्षकों द्वारा" थीम पर बने राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) उदयपुर के टैगोर नगर हिरण मंगरी सेक्टर 4 उदयपुर में नव निर्मित जिला कार्यालय भवन "सरस्वती शिक्षक सदन"का लोकार्पण समारोह नव निर्मित भवन "सरस्वती शिक्षक सदन"में ही संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथियों के हाथों शिलालेख पट्टीका का अनावरण किया गया है और मुख्य द्वार पर लगे फीते को काटकर लोकार्पण की रस्म निभाई गई । जिला अध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने बताया कि लोकार्पण समारोह के मुख्य वक्ता निंबाराम क्षेत्रीय प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राजस्थान क्षेत्र थे । इस अवसर पर संत परम पूज्य ब्रह्मचारी गुरूजी गुलाबदास महाराज, माकड़ा देवधाम, झाड़ोल का सानिध्य प्राप्त हुआ। अध्यक्षता सांसद उदयपुर मन्नालाल रावत ने की। मुख्य अतिथि जनजाति एवं गृह रक्षा विभाग मंत्री, राजस्थान सरकार बाबु लाल खराड़ी थे। विशिष्ट अतिथि सांसद चित्तौड़ चन्द्रप्रकाश जोशी, राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रदेश अध्यक्ष रमेशचन्द्र पुष्करणा ,प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार लखारा ,विधायक उदयपुर शहर ताराचंद जैन, विधायक उदयपुर ग्रामीण फुल सिंह मीणा, खेरवाड़ा से भाजपा नेता नानालाल अहारी, मावली के भाजपा नेता कृष्ण गोपाल पालीवाल, शहर (भाजपा) जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़, उदयपुर देहात (भाजपा) जिलाध्यक्ष पुष्कर तेली , हेमेंद्र श्रीमाली शंकर लाल माली,नानालाल वया, वरिष्ठ शिक्षक नेता शंकर वया, रविन्द्र श्रीमाली, अनुराग सक्सेना आदि थे। शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री मदन दिलावर ने कोटा में उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम के चलते नहीं आप आने के कारण अपना शुभकामना संदेश भेजा। लोकार्पण समारोह का शुभारम्भ मां सरस्वती और भारत माता की पूजा अर्चना, दीप प्रज्वलन के बाद सामूहिक वंदे मातरम और नन्ही बालिका इतीशा मेनारिया ने गणेश वंदना से किया गया।
जिला एवं उपशाखा कार्यकारिणीयो के पदाधिकारियों ने समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया मेवाड़ी पाग पहना, ऊपरना धारण करवा, स्मृति चिह्न भेंटकर किया गया। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश उपाध्यक्ष अभय सिंह राठौड़ ने समस्त अतिथियों का परिचय करवाया और बताया कि उदयपुर का जिला कार्यालय किसी भी शिक्षक संगठन का प्रदेश ही नहीं देश का पहला विशाल भवन है। प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया और कहा कि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय में प्रदेश की सदस्यता दो लाख अस्सी हजार हो चुकी है एवं प्रदेश की समस्त 402 उपशाखाएं अपना कार्य कर रही है। जिला मिडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने बताया कि बालिका विदिशा शादील्य द्वारा शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया गया। माकड़ा देवधाम, झाड़ोल के संत परम पूज्य ब्रह्मचारी गुरूजी गुलाबदास महाराज ने कहा शिक्षक आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा पुंज बने, शिक्षक महान कृति जो भारत के भविष्य को बदलेगा। इस अवसर पर संस्कार सरिता नामक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। मुख्य अतिथि बाबूलाल खराड़ी ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों को भारत का भविष्य तलाशने का जिम्मा है वैसे जलकर दूसरों को प्रकाशित करते हैं । पूर्ववर्ती सरकारो की गलत शिक्षा नीति के कारण कई सालों तक हमारा सच्चा इतिहास हमें नहीं पढ़ाया गया, वेदिक काल की शिक्षा पद्धति से वंचित रखा गया ।अब शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि वह सच्चा इतिहास बालकों को पढ़ावे। जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन ने भवन की निर्माण के आय व्यय का जोखा प्रस्तुत किया । अपने अध्यक्ष उद्बोधन में सांसद मनालाल रावत ने कहा कि विभिन्न संगठनों द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम भारत के नवनिर्माण के ही प्रकल्प है। अंत में सभी अतिथियों भामाशाह, शिक्षकों एवं जिला, उपशाखा प्रदेश कार्यकारिणी का आभार उदयपुर जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र सिंह झाला ने व्यक्त किया ।इस अवसर संभाग मंत्री राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, संभाग संगठन मंत्री (महिला) उमा रांका, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, गिर्वा अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला महिला संगठन मंत्री लीला जाट, जिला महिला मंत्री डॉक्टर कौशल्या सोलंकी, संभाग संगठन मंत्री महिला उमा रांका,जिला कोषाध्यक्ष मंगल कुमार जैन, जिला सभाध्यक्ष गोपाल शर्मा, गिर्वा अध्यक्ष करण सिंह चौहान, जिला महिला संगठन मंत्री लीला जाट, जिला महिला मंत्री डॉक्टर कौशल्या सोलंकी, जिला संगठन मंत्री हेमंत मेनारिया, जिला उपाध्यक्ष शैलेश कोठारी, प्रकाश वया, महिपाल सिंह राठौड़ अमर सिंह सांखला भर सेठ, परमानंद, धर्मेंद्र सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। अंत में स्नेह भोज आयोजित किया गया।