इंग्लिश चैम्प प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह

( 1491 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 10:07

इंग्लिश चैम्प प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह

दिनांक 12 जुलाई, 2025 को सेन्टंल पब्लिक सी. सै. स्कूल में इंग्लिश चैम्प का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इंग्लिश चैम्प प्रतियोगिता - विद्यालय की चेयरपर्सन माननीय श्रीमती अलका शर्मा द्वारा प्रारंभ किया गया एक नवाचार है, जो छात्रों के भाषायी कौशल को बढ़ाने के लिए शुरू किया गया था। इस प्रतियोगिता में अंग्रेजी भाषा के सुनने, बोलने, पढ़ने व लिखने के कौशल पर लगभग चौदह प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसके तीन अलग-अलग स्तर है। उद्घाटन समारोह उत्साह और प्रेरणा से भरा था। महोदया अलका शर्मा ने आधिकारिक तौर पर कार्यक्रम की शुरुआत की घोषणा की और सभी प्रतिभागियों को भाषा और आत्म-अभिव्यक्ति की इस परिवर्तनकारी यात्रा पर निकलने के लिए प्रोत्साहित किया। विद्यालय की चेयरपर्सन द्वारा दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। कक्षा तीसरी से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने एक नाटक का मंचन किया जिसमें उन्होंने भाषा की उत्पत्ति से लेकर वर्तमान में अंग्रेजी भाषा के स्वरूप की यात्रा का मंचन बहुत मनमोहक तरीके से किया। इसी श्रृंखला में कक्षा आठवीं की छात्रा और इंग्लिश चैंप की विजेता दिशा जनवा ने एक संक्षिप्त भाषण के माध्यम से और अपने अनुभवों को सभी विद्यार्थियों के साथ साझा किया। प्राचार्या-श्रीमती पूनम राठौड़, संयुक्त निदेशक-विक्रम जीत सिंह शेखावत, प्रशासक-श्री सुनील बाबेल व प्रधानाध्यापिका- श्रीमती कृष्णा शक्तावत भी इस कार्यक्रम के साक्षी बने। विद्यालय की चेयरपर्सन श्रीमती अलका शर्मा ने अंत में सभी प्रतिभागियो को आशीर्वचन से प्रोत्साहित किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.