राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में वृक्षारोपण शुरू

( 3126 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 09:07

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में वृक्षारोपण शुरू

बांसवाड़ा। राजस्थान सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम योजना के तहत्  प्रति विद्यार्थी 300 पौधे लगाए जाने ओर प्रति कार्मिक 450 पौधे लगाए जाने हेतु पालना सुनिश्चित करने हेतु संस्था प्रधान अरुण व्यास की अगुवाई में भौतिक सत्यापन जिओ टैगिंग सहित फोटो वीडियो साझा करने के निर्देश जारी किए गए।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अमरथून में आज नोडल अधिकारियों  की बैठक लेकर वृक्षारोपण को लेकर नो बैग डे के दौरान SMC sdmc पीटीए अभिभावक संघ की मीटिंग लेकर लक्ष्य आवंटित किए गए।

इस अवसर पर वृक्षारोपण योजना ओर हरियालो राजस्थान कार्यक्रम के स्कूल वाइज प्रवृति प्रभारी नियुक्त किए गए जिसमें आशीष पंड्या राउमावि भंवर वोड को नोडल प्रमुख बना कर सात सदस्यीय नोडल टीम का गठन करके लक्ष्य आवंटित किए गए हैं।

 

 जिसमें भेरूलाल डोडियार, खुशपाल कटारा, दयाशंकर चरपोटा, मयूर पड़ियार, मुकेश पटेल ,जीवन लाल निनामा ,हितेष कुमार निनामा सहित सात सदस्यीय नोडल टीम को सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु  निर्देशित किया गया हैं ।

 

पारी प्रभारी श्री कारु लाल मेघवाल ने बताया कि नोडल अधिकारियों में राप्रावि आंबा पाड़ा स्कूल में श्रीमति मनिता कंवर राव ओर राकेश रेबारी,

राप्रावि ग्वाल माता स्कूल में मणि लाल डामोर,रकमचंद्र चरपोटा को प्रभारी बनाया गया है।

 

इसके अलावा राप्रावि उपला पाड़ा स्कूल में शिशुपाल कामोल,रिंकू मैडम को

राप्रावि कोठारिया पाड़ा स्कूल में

नारायण लाल निनामा ओर दिव्या कुमारी डामोर को राप्रावि खेड़ली पाड़ा स्कूल में हरवीर सिंह, दिव्य प्रसाद शर्मा को प्रभारी बनाया गया हैं।

 

ओर इसके अलावा 

राप्रावि हंडिया पाड़ा स्कूल में चुन्नी लाल दायमा,रेखा कटारा को ओर राप्रावि भौम पाड़ा स्कूल में श्रीमति किरपा कुमारी , रिशा परमार को ओर राप्रावि गुलाब पूरा स्कूल में शिक्षक गोविन्द डामोर  को प्रभारी बनाया गया है।

 

 ग्राम पंचायत अमरथून नोडल अधिकारियों को पीओ प्रधानाचार्य अरुण व्यास ने सम्पूर्ण विभागीय आदेश ,जानकारियों ओर लक्ष्य से अवगत कराते हुए वृक्षारोपण करते हुए फोटो वीडियो साझा करते हुए जिओ टैगिंग करने ओर वर्षे पर्यन्त पौधों को जिम्मेदारी पूर्वक जिन्दा रखने हेतु सुरक्षा कवच,पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं जिसमें लापरवाही कोताही बरतने पर स्वयं जिम्मेदार होंगे


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.