पुत्रों ने संपन्न करवाया माँ का नेत्रदान

( 775 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 25 08:07

पुत्रों ने संपन्न करवाया माँ का नेत्रदान

कल शाम बोरखेड़ा निवासी सुरेश,अशोक,राजकुमार और महेंद्र की माताजी कला देवी (अशडिया परिवार) का आकस्मिक निधन हुआ ।

जिसकी सूचना सिंधी समाज के ग्रुप में भेजी गई । इस शोक की खबर शाइन इंडिया फाउंडेशन के डॉ कुलवंत गौड़ को प्राप्त होते ही, उन्होंने तुरंत भतीजे अनिल से बात कर परिजनों से नेत्रदान करवाने का अनुरोध किया ।

परिजनों की सहमति मिलते ही, संस्था के सहयोग से नेत्रदान का कार्य संपन्न हुआ ।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.